लिखा हो या रंग लगा हो, 500 और 2000 रूपये के सभी नोट मान्य: आरबीआई

Have written or painted, All notes of 500 and 2000 rupees are valid; RBI Samastipur Nowjpg
0 149
Above Post Campaign

नई दिल्ली। अगर आपके पास 500 और 2000 रुपये के ऐसे नोट हैं, जिन पर कुछ लिखा है। या कुछ सिक्के हैं, जिनको बाजारों में नहीं लिया जा रहा है। तो यह खबर पढ़ना आपके लिए जरुरी हो जाता है। क्योंकि बैंकों के बैंक आरबीआई ने इस पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है।

आरबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, ‘कोई भी बैंक 500 और 2000 रुपये के उन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता है जिनपर कुछ लिखा हुआ है। फिलहाल, ऐसे नोटों को बैंक से बदलवा नहीं सकते, यह नोट सिर्फ जमाकर्ता के व्यक्तिगत खाते में जमा किए जा सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आर्थिक साक्षरता के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है। साथ में, डिजिटल माध्यम से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रगति मैदान के हॉल संख्या 18 में लगे आरबीआई के स्टॉल में लोग अपने सवाल लेकर भी पहुंच रहे हैं।

कोई यहां 500 और 2000 रुपये के ऐसे नोटों की वैधता जानना चाह रहा है जिनपर कुछ लिखा हुआ है। तो कोई बैंक के खिलाफ शिकायत करने के तरीके के बारे में जानकारी मांग रहा है। किसी को 10 रुपये के सिक्कों की स्थिति के बारे में जानकारी चाहिए।

RBI के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बैंक पहले भी इस संबंध में भ्रम दूर कर चुका है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि नोट पर कुछ लिखा होने या रंग लग जाने की स्थिति में भी वह वैध है। बैंक उन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं।

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

उन्होंने कहा कि ग्राहक ऐसे नोटों को बैंक से बदलवा नहीं सकते हैं, लेकिन अपने व्यक्तिगत खातों में जमा करवा सकते हैं। आरबीआई स्वच्छ नोटों की नीति का अनुसरण करता है।

अधिकारियों के मुताबिक, ‘नए नोटों को लेकर अभी रिफंड नीति नहीं आई है इसलिए जिन नोटों पर कुछ लिखा है उन्हें बदलवाया नहीं जा सकता है पर खाते में जमा किया जा सकता है। आरबीआई ने ऐसे नोटों का लीगल टेंडर वापस नहीं लिया है।

10 रुपये के सभी सिक्के हैं मान्य

अधिकारियों ने बताया कि लोग हमारे पास शिकायतें ले कर आ रहे हैं कि दुकानदार 10 रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं। हमने ऐसी शिकायतें लेकर आ रहे लोगों को स्पष्ट कर दिया है कि 10 रुपये के सभी सिक्के मान्य है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम मेले में डिजिटल लेन-देन के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

जाली नोटों की करें पहचान

आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि हम मेला देखने आने वाले लोगों को नए नोटों के फीचर के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं ताकि वह जाली नोटों की पहचान कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने पैमफ्लैट्स प्रकाशित कराए हैं। इनपर नोटों के बारे में जानकारी उपलब्ध है जिनका अध्ययन करके लोग नोट की सही तरीके से पहचान कर सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक 500, 200 और 2000 रुपये के नोटों पर 17 फीचर हैं जबकि 50 रुपये के नए नोट पर 14 फीचर हैं।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close