यूपी की सत्ता में जिस दावे पर आई योगी सरकार, अब वही बन रहा गले की फांस

0 101
Above Post Campaign

BJP ने पिछले साल जिस कानून व्यवस्था के नाम पर Uttar Pradesh की सत्ता से Akhilesh Yadav को बेदखल करके काबिज हुई. अब वही Chief Minister  Yogi Adityanath के गले की फांस बनता जा रहा. सूबे की राजधानी में लगातार डकैतियां हो रही है और योगी सरकार इसे नियंत्रण करने में पूरी असफल नजर आ रही है. ऐसे में प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को Samajwadi Party ने BJP के खिलाफ सबसे बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

Yogi Adityanath ने सूबे की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को एनकाउंटर करने की खुली छूट दी है. सूबे में पिछले दस महीनों में यूपी पुलिस और अपराधियों के बीच 921 इनकाउंटर हुए, जिसमें करीब 31 अपराधी मारे गए. वहीं 196 घायल हुए. इसके अलावा 2214 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं.

UP Police की ऑपरेशन क्लीन मुहिम के बावजूद सूबे की कानून व्यवस्था सुधरी नहीं है. पिछले एक सप्ताह में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर रोज डकैती हो रही है और पुलिस इसे रोक पाने में पूरी तरह से असफल नजर आ रही है. इतना ही नहीं पुलिस एक भी डकैत को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के नाम पर घेरना शुरू कर दिया है.

Akhilesh Yadav पिछले एक सप्ताह से हर रोज सूबे की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. बुधवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में राज्यपाल राम नाईक से भी मिला. इसके बाद अखिलेश ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि लगता है राज्यपाल का टाइपराइटर छुट्टी पर चला गया है. बता दें कि अखिलेश सरकार के समय राज्यपाल राम नाईक लगातार सपा सरकार की विपलताओं पर सवाल खड़े करते थे.

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी ने सूबे की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का ठेका लिया था. पर एक साल की घटनाओं को देखें तो यूपी में ऐसी दर्दनाक घटनाएं हुई हैं जो सूबे के इतिहास में कभी नहीं हुई होंगी.

अखिलेश ने कहा कि सरकार एक तरफ कहती है कि अपराधी यूपी छोड़कर बाहर चले जाए या फिर जेल में चले जाएं. दूसरी तरफ लगातार सूबे में अपराधिक घटनाएं हो रही है. बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता कहते थे कि थाना कौन चला रहा है. योगी सरकार अब बताए कि थाना कौन चला रहा है. उत्तर प्रदेश में डकैत बेखौफ हैं और जनता खौफ में जी रही है. जबकि होना इसका उलटा चाहिए. प्रदेश की जनता हत्या-लूटमार की घटनाओं से डरी-सहमी है. डकैतों के लिए आशीर्वादी मुद्रा में खड़ी ये सरकार प्रदेश को अराजकता के गर्त में धकेल रही है.

बता दें कि एक साल पहले इसी तरह बीजेपी नेता सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर तत्कालीन अखिलेश सरकार को घेरते थे. इतना ही नहीं बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सूबे की कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया था. सूबे की सत्ता से अखिलेश की विदाई में बिगड़ी कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहा था.

इतना ही नहीं मायावती के 2012 में सूबे की सत्ता से बेदखल होने में बिगड़ी कानून व्यवस्था की एक बड़ी वजह बनी थी. इसके बावजूद सूबे की कानून व्यवस्था सुधरी नहीं है.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close