पटेल मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

Patel Maidan me hoga Republic Day ka Chief Festival Samastipur Now
0 146
Above Post Campaign

समस्तीपुरRepublic Day और Jan Nayak Karpoori Thakur  Jayanti की तैयारी को लेकर Wednesday को District Magistrate Pranav Kumar ने बैठक की। अधिकारियों को कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया। Republic Day में Patel Maidan आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह Patel Maidan में होगा।

DM ने सभी पदाधिकारियों को ससमय अपने-अपने दायित्वों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर शहर में साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को दिया गया। समारोह स्थल पर सैप, BMP, District Police Force, Home Defense Corps, NCC Senior, NCC Junior, Scout एण्ड Guides द्वारा Parade किया जाएगा।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

इसका Rehearsal भी होगा। Parade में 1st, 2nd and 3rd स्थान प्राप्त संस्था को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर कई विभागो द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी जिसमें सरकार की Public welfare एवं Developmental Programs की झलक प्रस्तुत की जायगी। District education officer, Civil Surgeon, District Health Committee, Rural Development Department, Living, Agricultural Garden, Soul, ICDS, Red Cross, PHED, Disaster, Nehru Youth Center, Social Security, Mithila Milk Products, Election, Leading Bank, Cooperative, City Council, Products, मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संगठनों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

इस अवसर पर शाम में Cultural Programme भी होगा। इसके अतिरिक्त Jan Nayak Karpoori Thakur की Jayanti 24 January, को कर्पूरी ग्राम में State function Official level पर मनाई जाएगी। program की तैयारी की प्रगति की समीक्षा की गई बैठक में ADM Sanjay Kumar Upadhyaya व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close