मानव श्रृंखला अभियान में एकजुटता दिखाएं जनप्रतिनिधि

Show solidarity in human chain campaign Samastipur Now
0 99
Above Post Campaign

जिला समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास अधिकारियों से आरटीपीएस काउंटर के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। सबों ने बताया कि आरटीपीएस काउंटरों की मरम्मति, दीवाल-लेखन, साफ-सफाई करवा ली गई है। डीएम ने दाखिल-खारिज एवं शुद्घिपत्र निर्गत करने के तिथि को ही बेवसाईट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। सभी उपस्थित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारीगण एवं स्वयं के चल-अचल संपत्ति के विवरणी के लिए विहित प्रपत्र में ससमय आईटी कोषांग को भेजने का निर्देश दिया।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

वहीं दूसरी ओर 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर वातावरण निर्माण एवं तिथिवार कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिला परिषद् अध्यक्ष एवं सभी जिला पार्षदों, प्रखंड प्रमुख, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों के साथ बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों से मानव श्रृंखला में अपना पूर्ण सहयोग करने की अपील की। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को सामाजिक कुरीति एवं अभिषाप बताते हुए इसके विरोध में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रृंखला को आज की समय की मांग बतायी। जिला परिषद् अध्यक्षा गीता देवी ने डीएम को आश्वस्त करते हुए कहा कि उपस्थित सभी पार्षद्गण पूरी तत्परता एवं मनोवेग के साथ मानव श्रृंखला निर्माण में शिरकत करेंगे। उपस्थित जिला जदयू के अध्यक्ष ने भी अपने संबोधन में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में अपने उद्बोधन में उप विकास आयुक्त ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को सामाजिक कलंक बताया। इसके पूर्णरूपेण समाप्ति को लेकर व्यापक वातावरण निर्माण की आवश्यकता को जरूरी बताया। सामाजिक जागरूकता से ही इस कलंक को मिटाये जाने की बात उन्होनें बतायी।

उक्त बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, बेनीपुर व बिरौल, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, बेनीपुर व बिरौल, जिला स्तरीय अधिकारी व प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close