सड़क हादसों में दो मासूम समेत तीन की मौत

Three dead, two including innocent in road accidents Samastipur Now
0 84
Above Post Campaign

समस्तीपुरDistrict में Wednesday को Tajpur, Khanpur तथा Mushrigharari में हुए सड़क हादसों में दो मासूम समेत तीन की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में Tajpur के Bangra Police Station Area में NH-28 पर फॉ‌र्च्यनर की ठोकर से आठ वर्षीय छात्रा Renu Kumari की मौत हो गई। वहीं Mushrigharari  Police Station Area के लाटबसेपुरा स्थित योगी स्थान के निकट Thursday की शाम डंफर की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

आक्रोशित लोगों ने NH-28 को जामकर आगजनी की। मृतक की पहचान Bibhutipur Police Station Area के Kalyanpur निवासी Manoj Sharma के Son Piyush Kumar (6) के रूप में की गई है। Khanpur  Police Station के Ekta Chowk के पास Thursday को ट्रक से कुचलकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान Khanpur के Ram Udgaar Mahato (50) के रूप में हुई है। Tajpur, संस: Bangra Police Station Area के NH-28 पर Police Station के निकट Thursday को तेज रफ्तार से आ रही एक फॉ‌र्च्यूनर गाड़ी ने स्कूल जा रही एक छात्रा को ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि फॉ‌र्च्यूनर लेकर भागने में चालक सफल रहा।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

घटना के संबंध में बताया जाता है कि Bangra पंचायत के Dih Sarsauna निवासी Shiv Kumar Das की Daughter Renu Kumari (8) प्रत्येक दिन की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली। इसी क्रम में NH-28 पार करने के दौरान Muzaffarpur की ओर से आ रही एक फॉ‌र्च्यूनर गाड़ी ने उक्त बच्ची को ठोकर मार दी। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-28 को जाम कर दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार करने और मृतका के परिवार वाले को मुआवजा देने की मांग करने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष Amjad Ali और मुखिया Husband Vinod Paswan मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास काफी किया परंतु आक्रोशित लोग नही माने। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क खाली कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में Block विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर मुखिया पति ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपए मृतक के परिजन को दिया। इसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close