GST काउसिंल बैठक: डायमंड्स होंगे सस्ते, 54 सर्विसेज और 29 चीजों पर घटा टैक्स

GST Council meeting Diamonds will be cheap, 54 services and minus tax on 29 items Samastipur Now
0 151
Above Post Campaign

GST Council की बैठक में 54 सर्विसेज और 29 आइटम्स पर GST Rate कम करने का फैसला लिया है. इसके अलावा GST Return Filing के process को आसान बनाने पर भी चर्चा हुई. साथ ही, GST Council ने Private companies की Domestic LPG के लिए Tax rate 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा हीरों पर टैक्स को 3 फीसदी से घटाकर 0.25 फीसदी कर दिया गया है.

बैठक के बाद Finance Minister Arun Jaitley ने बताया कि इस बैठक में तो Petroleum product (Petrol-Diesel) को GST में लाने पर विचार नहीं हुआ, लेकिन काउंसिल की अगली बैठक में इस पर फैसला होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि GST Council की यह 25 वीं मीटिंग थी, जो नई दिल्ली में हुई. इस Meeting के एजेंडे में 80 प्रोडक्ट पर GST Rate में कमी का मुद्दा शामिल था.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए टैक्स कटौती पर फैसले 25 जनवरी से लागू होंगे.

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

बिजनेसमैन को जल्द मिलेगी राहत

फिलहाल जीएसटी रिटर्न भरने के लिए फॉर्म का सरलीकरण करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. इसके बारे में 10 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से फिर से बैठक होगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि बैठक में रिटर्न फाइल को सरल करने पर चर्चा हुई और नंदन नीलेकणि और सुशील मोदी ने इस पर विस्तृत प्रस्तुति भी दी है.

पेट्रोल-डीजल पर नहीं हुआ फैसला

उत्तराखंड के Finance Minister के मुताबिक, कई Handicraft items पर टैक्स खत्म करने का सुझाव मिला था. इस क्रम में 29 हैंडीक्राफ्ट आइटम्स को 0 फीसदी टैक्स के ब्रेकट में डाल दिया गया. इसके अलावा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला अभी पेंडिंग है, जिसकी डिमांड काफी समय से हो रही है.

कुछ एग्री पार्ट्स पर घटा टैक्स

बैठक में 10 दिन के भीतर जीएसटी रिटर्न को आसान बनाने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कुछ आइटम्स पर टैक्स रेट घटाकर 12 और 18 फीसदी के स्लैब में कर दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ एग्री पार्ट्स के पर टैक्स में कमी की गई है.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close