नये साल में पहली बार सेंसेक्स में उछाल, 176 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,500 के पार

Nifty crosses 10,500 mark, up 176 points for first time in the new year Samastipur Now
0 261
Above Post Campaign

मुंबई : Mumbai Share Market में Thursday को तीन दिन से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 176 अंक के उछाल से 33,970 अंक पर पहुंच गया. वहीं, National Stock Exchange का निफ्टी फिर 10,500 अंक के स्तर को पार कर गया. government द्वारा बैंकों के पुन: पूंजीकरण program पर आगे बढ़ने से Share Market की धारणा में सुधार हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि उत्साहवर्धक वृहद आर्थिक संकेतकों तथा Strong global trend से Share Market में तेजी आयी. Finance Ministry ने डूबे कर्ज के बोझ से दबे public area के Banks के पुन:पूंजीकरण के लिए संसद से 80,000 Crore रुपये के अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मांगी है. बांडों के जरिये बैंकों में पूंजी डाली जायेगी. Government banks के Share में Thursday को जोरदार उछाल आया. State Bank of India का Share 1.72 प्रतिशत चढ़ गया. UCO Bank, IDBI, Punjab National Bank, Bank of India, Bank of Baroda और Oriental Bank of Commerce के Shares में 8.50 प्रतिशत तक का उछाल आया.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

एक मासिक सर्वे के अनुसार दिसंबर में देश के सेवा क्षेत्र में मामूली वृद्धि हुई है जिससे निवेशकों की धारणा को बल मिला. Mumbai Share Market का 30 Shares वाला Sensex 33,912.49 अंक पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान यह 33,995.40 से 33,802.13 अंक के दायरे में रहा. अंत में Sensex 176.26 अंक या 0.52 प्रतिशत के लाभ से 33,969.64 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले तीन सत्रों में Sensex 263.45 अंक टूटा था. National Stock Exchange का निफ्टी 61.60 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,500 अंक को पार कर 10,504.80 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 10,513 से 10,441.45 अंक के दायरे में रहा.

Geojit Financial Services के Research head Vinod Nayar ने कहा, वैश्विक वृद्धि को लेकर उम्मीद तथा Metal companies के Shares में सतत लिवाली रही. public area के Banks का प्रदर्शन पुन: पूंजीकरण को last रूप दिये जाने के बाद सबसे अच्छा रहा. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार Foreign Portfolio Investors ने Wednesday को 96.31 Crore रुपये के share खरीदे. वहीं, Domestic institutional investor 269.20 Crore रुपये के बिकवाल रहे. Asian Markets में मजबूती का रुख रहा.

Japan में New Year में पहले कारोबारी दिन तेजी आयी. शुरुआती कारोबार में European market भी ऊपर चल रहे थे. Sensex की Companies में Tata Steel सबसे अधिक 3.74 प्रतिशत चढ़ गया. Dr. Reddy’s Lab में 3.14 प्रतिशत का लाभ रहा. अन्य Companies में L & T, ONGC, Asian Paints, Sunfarma, Coal India, SBI, IndusInd Bank, Bharti Airtel, TCS, Bajaj Auto, Reliance Industries, Yes Bank, Adani Potter, HDFC Ltd और HDFC Bank 3.08 प्रतिशत तक चढ़ गये. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में धातु 2.77 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता सामान 2.53 प्रतिशत, पूंजीगत सामान 2.11 प्रतिशत, PSU 1.55 प्रतिशत, बुनियादी ढांचा 1.03 प्रतिशत, health service 0.99 प्रतिशत, Oil एवं gas 0.80 प्रतिशत, Bankex 0.51 प्रतिशत तथा बिजली 0.33 प्रतिशत लाभ में रहा. BSE Small Cap में 0.88 प्रतिशत तथा Midcap में 0.71 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close