हिमाचल : 13वीं विधानसभा के लिए वोटिंग आज

0 142
Above Post Campaign

13वीं विधानसभा के लिए हिमाचल में आज वोटिंग होगी. गुरुवार सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोटिंग होगी. आयोग की ओर से बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं. पोलिंग बूथ के लिए चुनावी अमला रवाना हो गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने बताया कि 7521 पोलिंग स्टेशन पर 37,605 चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं. पूरे प्रदेश में 193 सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा 789 सैक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं. चुनावी गतिविधियों पर सीधी निगरानी के लिए 2,307 मतदान केन्द्रों में वैब-कास्टिंग होगी. 68 विधानसभा सीटों के लिए 5025941 मतदाता वोट डालेंगे.

337 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 337 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं
  • जिनमें 318 पुरुष व 19 महिलाएं हैं. हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी की मौत हो गई है.
  • इसके अतिरिक्त 112 आजाद उम्मीदवार भी चुनावी मैदान हैं.
  • बसपा 42, भाजपा 68, सीपीआई तीन, सीपीआई (एम) 14, कांग्रेस 68, एनसीपी दो, एसपी दो, स्वाभिमान पार्टी 6, लोक गठबन्धन पार्टी 6, राष्ट्रीय आजाद मंच 4, नव भारत एकता दल 1, भारतीय हिमाचल जन विकास पार्टी 1, अखिल भारतीय मानवाधिकारी राजनैतिक दल 1, बहुजन मुक्ति पार्टी 1, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक 2, समाज अधिकार कल्याण पार्टी 2, जनरल समाज पार्टी 1 तथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना 1 विधानसभा क्षेत्र से लड़ रही हैं.

पहली बार वीवीपैट मशीनों का प्रयोग

  • प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक हैं.
  • चुनाव में 7,525 ईवीएम तथा 7,525 वीवीपैट मशीनों का प्रयोग होगा.
  • चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा.
  • कुल ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के 10 प्रतिशत को रिर्जव रखा गया है.
  • चुनाव आयोग ने मतदाताओं को 12 पहचान दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज को वोट डालने के लिए पेश करना होगा.

हिक्किम सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1
  • लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र का हिक्किम मतदान केन्द्र सर्वाधिक 14,567 फुट की ऊंचाई पर स्थित है तथा क्षेत्र में 194 मतदाता हैं.
  • ऊना का 43-हरोली विधानसभा क्षेत्र का घलावल मतदान केन्द्र न्यूनतम 328 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां 985 मतदाता हैं.

46 फीसदी युवा डालेंगे वोट

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में 7,34,522, 25 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में 1789935, 40 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 16,42,086 तथा 60 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में 8,21,824 मतदाता हैं.
  • इस तरह से लगभग 46 फीसदी युवा वोट डालेंगे.
  • प्रदेश में कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 96,145 मतदाता हैं
  • जबकि लाहौल-स्पीती विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 23,231 मतदाता हैं.

कल्पा के 100 वर्षीय श्याम शरण नेगी सबसे उम्रदराज मतदाता

  • किन्नौर के कल्पा के 100 वर्षीय श्याम सरन सबसे उम्रदराज वोटर हैं.
  • वह स्वतंत्रता के बाद 1951 के चुनाव में वोट डालने वाले पहले शख्स थे.
  • किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र ‘का’ में सबसे कम 6 मतदाता, जबकि जिला सोलन के कसौल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र गुकुल में सर्वाधिक 1390 मतदाता हैं.
  • सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मतों की गणना 18 दिसम्बर को होगी.

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग के हिमाचल पुलिस की तैयारी

  • बता दें कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए साढ़े 11 हजार पुलिस, 6400 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है.
  • इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 65 टुकड़ियां भी तैनात रहेंगी.
  • बाहरी राज्यों से हिमाचल में एंट्री के 96 स्थानों पर नाके CCTV की निगरानी में रहेंगे.
  • इनमें से 82 सीसीटीवी के जरिये लाइव कवरेज होगी.
  • सभी स्थानों पर वीडियोग्राफी होगी. प्रदेश डीजीपी सोमेश गोयल ने यह जानकारी दी है.
Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close