डीआरएम कार्यालय पर मांगों के समर्थन में रेलकर्मियों ने दिया धरना

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने एक दिवसीय धरना दिया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर आहूत धरना में रेलवे बोर्ड के श्रमिक विरोधी कार्य एवं संरक्षा कोटि के 4200 ग्रेड पे एवं उससे ऊपर के सुपरवाइजरों को यूनियन पदाधिकारी बनने से रोक के आदेश तथा समझौता के बावजूद मांगों को लागू नहीं करने के विरोध में दिया गया. इस दौरान एक सभा हुई.


अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने की. मंडल मंत्री विश्व मोहन सिंह ने समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ रेल कर्मचारियों में आक्रोश है. रेलवे बोर्ड द्वारा मजदूरी एकता को खंडित करने के लिए 4200 से 4600 ग्रेड के संरक्षा कोटि के सुपरवाइजरों को सदस्य रखते हुए यूनियन पदाधिकारी बनने से रोक लगाने के लिए 30 जनवरी 2017 को एक पत्र जारी कर दिया गया. इस आदेश के विरोध में रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
मौके पर बीसी पाठक, आरएन झा, एसके भारद्वाज, एएन खान, राम दयाल महतो, देवाशीष भद्र, सुभाष झा, राज कुमार चौबे, सतीश कुमार, मो. अब्दुल्ला इकबाल, विनय कुमार सिहा, शिव चंद्र झा, पीके सिह, केके ठाकुर, विनोद कुमार दास, बीएन त्रिपाठी, दिलीप कुमार, सत्य नारायण राय, राज कुमार पांडेय, दिलीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, विप्लव कुमार चौबे, राज कुमार, अनोज कुमार आदि उपस्थित रहे.
