नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित ड्रग ‘सूडो एफेड्रिन’ की अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने 438 किलो सूडो एफेड्रिन ड्रग बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ड्रग का इस्तेमाल हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में किया जाता है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह इस ड्रग से म्यंमार में पार्टी ड्रग तैयार कर उसे 200 से 650 डॉलर प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था। पिछले दस महीने से सक्रिय यह गिरोह अबतक कई करोड़ रुपये कीमत की ड्रग म्यंमार में सप्लाई कर चुका है।
पुलिस ने इस मामले में म्यंमार मूल के एक नागरिक व दो भारतीय को गिरफ्तार किया है। इन ड्रग तस्करों को पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उस वक्त धर दबोचा, जब वे पार्सल करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में म्यंमार मूल का सम मंग उर्फ पा मंग, भारतीय मूल का दिल्ली स्थित वसंत कुंज निवासी उसके एिल काम करने वाला कर्मी सुमित कुमार और यूपी स्थित गाजियाबाद निवासी फार्मासिस्ट का काम करने वाला सुनील गोयल शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सम मंग इस साल जनवरी महीने में भारत आया था और वह दिल्ली के विकासपुरी इलाके में स्थित बुडेला गांव में किराए का मकान लेकर रह रहा था। वह यहां अपने ड्रग के नेटवर्क को स्थापित करने के लिए आया था। भाषायी दिक्कत आने की वजह से उसने सुमित को अपने साथ काम पर रख लिया था।
डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुमित नाम एक शख्स पिछले कुछ महीनों से दिल्ली से ट्रेन मार्ग से पार्सल के जरिये उत्तर पूर्व के राज्यों में ड्रग की खेप भेज रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को इसके पीछे लगाया गया। इस टीम ने सूचना एकत्र की तो यह पता चला कि सुमित ड्रग की एक बड़ी खेप के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर पहुंच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों की टीम पहले से ही सादी वर्दी में पार्सल घर के तैनात कर दी गई। इस टीम ने सुमित के वहां पहुंचते ही उसे 340 किलोग्राम ड्रग के साथ धर दबोचा। सुमित ने फिर पूछताछ में यह बताया कि इस गिरोह का सरगना म्यंमार मूल का सम मंग है। पुलिस ने फिर उसके विकासपुरी स्थित ठिकाने पर छापेमारी की तो वहां से 98 किलो सूफो एफड्राइन के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने उसके नकली इंडियन वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एक मारूति इको कार व मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच आगे बढ़ी तो यह खुलासा हुआ कि सम मंग यह ड्रग सुनील गोयल नाम के एक फार्मासिस्ट से लेता था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे पूर्वी जिला के रामप्रस्थ इलाके से धर दबोचा।