ट्रंप दे सकते हैं इस्तीफा, मार्क जुकरबर्ग हो सकते हैं अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

0 306
Above Post Campaign

SamastipurNow : अमेरिका की राजनीति में बड़ी हलचल होने की संभावना है. अमेरिका के एक मशहूर लेखक की मानें तो इस साल के अंत तक डोनाल्ड ट्रंप इस्तीफा दे सकते हैं. साथ ही यह भी चर्चा जोरों पर हैं कि फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है.

सबसे पहले बात अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. ट्रंप इस्तीफा दे सकते हैं ऐसी खबर तब जोर पकड़ने लगी जब यह दावा ट्रंप के एक करीबी पत्रकार ने किया. यह दावा ट्रंप के लिए घोस्ट राइटर के तौर पर किताब लिखने में मदद कर चुके पत्रकार टोनी श्वार्टज ने किया है. टोनी का कहना है कि ट्रंप इस साल के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं.

टोनी ने 16 और 17 अगस्त को ट्रंप के इस्तीफे को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। वर्तमान में वह एक एनर्जी प्रोजेक्ट के सीईओ हैं उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “मुझे हैरानी होगी अगर ट्रंप अगले साल के अंत तक पद पर बने रहेंगे.”

इधर, फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग की खास तैयारियों से यह संकेत मिल रहे हैं कि वे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा उन्होंने एक विशेष टीम भी तैयार कर ली है. जुकरबर्ग ने इसके लिए एक मुख्‍य रणनीतिकार के साथ कई अन्‍य सीनियर कंसलटैंट और प्रोफेशनल्‍स की नियुक्ति भी कर ली. उनके मुख्‍य रणनीतिकार पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के एडवाइजर और हिलेरी क्लिंटन के चीफ स्‍ट्रे‍टजिस्‍ट थे. अगर ऐसा होता है तो वे अमेरिकी इतिहास के सबसे अमीर राष्‍ट्रपति भी होंगे. हालांकि जैसा सभी करते हैं, जुकरबर्ग ने भी इस तरह की किसी संभावना से फिलहाल इंकार किया है.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

वैसे मार्क जुकरबर्ग अपनी तैयारियों में कोई कमी छोड़ नहीं रहे हैं. इसके लिए वे सभी 50 राज्यों में घूम रहे हैं. वहां के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने इस टूर का नाम ‘लिसनिंग टूर’ रखा है.

बता दें कि जुकरबर्ग ने बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के सहायक रहे जोएल बेनेसॉन को सबसे अहम पद दिया है. बेनेसॉन 2016 के राष्‍ट्रपति चुनाव में हिलेरी के चीफ स्‍ट्रेटजिस्‍ट थे. हालांकि जुकरबर्ग ने बेनेसॉन के पद को कुछ और नाम दिया है. उन्‍हें जुकरबर्ग और उनकी पत्‍नी प्रिशिला चान के ज्‍वाइंट फ्रिलांथ्रोपिक प्रोजेक्‍ट का कंसल्‍टैंट बनाया गया है.

जुकरबर्ग और चान ने 2008 में ओबामा के कैंपेन मैनेजर डेविड पॉफे, पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश के 2004 के राष्‍ट्रपति चुनाव अभियान के प्रभारी केन मेहमैन के साथ ही टिम कैने के पूर्व कम्‍युनिकेशन एडवाइजर एमी डडले समेत कई अन्‍य लोगों को भी प्रचार-प्रसार के काम में लगाया है.

फॉर्ब्‍स के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ लगभग 71 अरब डॉलर है. इस तरह वे दुनिया के सबसे रईस लोगों में एक हैं.अगर जुकरबर्ग चुनाव लड़ते हैं और इसकी तुलना 2016 में हिलेरी द्वारा किए गए खर्च से करें तो यह रकम जुकरबर्ग के कुल एसेट की महज एक फीसदी होगी. सेंटर फॉर रेस्‍पॉन्सिव पॉलिटिक्‍स के अनुसार, पिछले साल यानी 2016 में हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति और कांग्रेस के चुनाव पर कुल मिलाकर रिकॉर्ड 6.5 अरब डॉलर खर्च हुए थे. इसमें क्लिंटन ने 768 मिलियन और डोनाल्‍ड ट्रंप ने 398 मिलियन डॉलर खर्च किए थे.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close