INDvAUS 3rd ODI: बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

0 200
Above Post Campaign

INDvAUS 3rd ODI: बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया(Australia) को 7 विकेट से हराकर भारत (India) ने 2-1 से जीती सीरीज

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ( M Chinnaswamy Stadium ) में खेला गया। भारत (India) ने शान से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सात विकेट से हराकर मैच के साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। खास भारत ( India ) ने मुंबई (Mumbai) में पहला वनडे 10 विकेट से गंवाने के बाद (Rajkot)में दूसरा मैच 36 रन से जीता था।


इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए और भारत (India) को सीरीज जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली। भारत (India) की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने भी 89 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत (India) की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।

IND vs AUS Live Score

शिखर धवन के चोटिल होने के कारण केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़ दिए. 13वें ओवर में एश्टन एगर ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए भारत (India) को पहला झटका दे दिया. राहुल इस मैच में 19 रन बनाकर आउट हो गए.

कोहली और रोहित साझेदारी नहीं करते तो भारतीय मध्यक्रम के बूते जीत हासिल करना बेहद मुश्किल था. कप्तान और उप-कप्तान इस बात को अच्छे से जानते थे कि उन्हें साझेदारी करने की जरूरत है तभी टीम जीत हासिल कर सकती है. दोनों ने बिल्कुल यही किया और दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर भारत (India) को जीत के रास्ते पर बनाए रखा.

इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने दबाव से बखूबी निपटते हुए शतकीय साझेदारी पूरी की. कोहली इसी दौरान वनडे में सबसे तेजी से पांच हजार रन बनाने वाले कप्तान बने तो रोहित वनडे में सबसे तेजी से 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इन दोनों के सामने न मिशेल स्टार्क चले और न ही पैट कमिंस.

एडम जाम्पा भी इस बार कोहली को फंसा नहीं पाए, लेकिन इस बार वह रोहित को अपने जाल में फंसाने में सफल रहे. जाम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रोहित, स्टार्क के हाथों लपके गए. रोहित ने 128 गेंदों की पारी में आठ चौके और छह छक्के मारे. उनका विकेट 206 के कुल स्कोर पर गिरा.

अय्यर ने रोहित की कमी पूरी की और अपने कप्तान को अपना खेल खेलने की आजादी दी. अय्यर ने साथ ही अपने बल्ले से भी तेजी से रन बनाए. भारत (India) को जीत के लिए जब 13 रनों की दरकार थी तभी जोश हेजलवुड ने कोहली को बोल्ड कर शतक पूरा नहीं करने दिया.

कोहली ने अपनी पारी में 91 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए. अय्यर के साथ मनीष पांडे ने नाबाद आठ रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. अय्यर ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया. उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.

भारत को मिला 287 रनों का टारगेट

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए और भारत (India) को सीरीज जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रनों की पारी खेली.  स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 54 और एलेक्स कैरी के 35 रन बनाए. भारत (India) की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके. नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच की ओपनिंग जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चौथे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहला झटका दे दिया. डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर आउट हुए. एरॉन फिंच 19 रन बनाकर रनआउट हुए. फिंच के रन आउट के लिए स्मिथ कसूरवार रहे जिन्होंने कप्तान को रन लेने के लिए बुलाया लेकिन बाद में मन बदल लिया. आम तौर पर शांतचित्त रहने वाले फिंच गुस्से में बुदबुदाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ गए.

पहले पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दो विकेट पर 56 रन बनाए जब स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर थे. दोनों ने 127 रन की साझेदारी में जबर्दस्त आपसी तालमेल का परिचय दिया. राजकोट वनडे में 46 रन बनाने वाले लाबुशेन ने यहां अर्धशतक बनाया. वह बड़ी पारी की ओर अग्रसर लग रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने कवर में डाइव लगाकर उनका दर्शनीय कैच लपका. मार्नश लाबुशेन 54 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने ओवर में दूसरा विकेट लिया जब पांचवें नंबर पर एलेक्स कैरी से पहले भेजे गए मिशेल स्टार्क ने डीप मिडविकेट में कैच थमाया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्कोर इस समय 32 ओवर में चार विकेट पर 173 रन था.

एलेक्स कैरी 35 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए. दूसरे छोर पर स्मिथ अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 300 रन पार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. स्मिथ और कैरी (35) ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े लेकिन कैरी ज्यादा देर टिक नहीं सके. एश्टन टर्नर (4) को नवदीप सैनी ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया.


शतक से दो रन से चूके स्मिथ ने थर्डमैन पर एक रन लेकर तिहरा अंक छुआ. यह तीन साल में वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है. उन्होंने 46वें ओवर में नवदीप सैनी को एक छक्का और एक चौका लगाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को लगातार दो चौके लगाए. शमी ने आखिरी ओवरों में पैट कमिंस और एडम जाम्पा को बोल्ड किया.

India: Virat Kohli (Captain), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer, KL Rahul (wicketkeeper), Manish Pandey, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Navdeep Saini, Jaspreet Bumrah.

Australia: David Warner, Aaron Finch (Captain), Marnus Labuschen, Steve Smith, Ashton Turner, Alex Carrie (wicketkeeper), Ashton Egger, Pat Cummins, Mitchell Starc, Josh Hazlewood, Adam Zampa.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close