ठंड से चार लोगों की मौत,मुआवजा के लिए प्रदर्शन

Four people die from the cold, performance for compensation Samastipur Now
0 75
Above Post Campaign

समस्तीपुर पिछले पंद्रह दिनों से जारी भीषण ठंड से लोगों की लगातार मौत हो रही है। खासकर वृद्ध एवं बीमार लोगों के निधन की खबरें आ रही है। हालांकि प्रशासन के पास ठंड से अब तक मरने वालों की कोई सूची नही है। अंचल अधिकारियों के द्वारा इसको लेकर कोई प्रतिवेदन जिला को नहीं भेजा गया है। जिससे ठंड से मरने वाले लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि से वंचित होना पड़ रहा है।

शनिवार को भी जिले में चार लोगों की मौत ठंड से होने की बात कही जा रही है। मोरवा प्रखंड के हलई में तो लोगों ने परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम भी किया। मोरवा, संस: हलई ओपी के हलई बाजार के पास शनिवार को आक्रोशित लोगों ने करीब सात घंटे तक हलई बाजार में समस्तीपुर- पटना पथ को जाम रखा।

आक्रोशित लोग ठंड से एक अधेड़ की हुई मौत के बाद मुआवजा देने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन दोनों ओर लग गयी और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बंद के दौरान लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा और टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।

CO Bhogendra Yadav, Inspector Chaturvedi Sudhir Kumar, Halai OP के Ravindra Kumar समेत कई अन्य अधिकारी ने पहुंचकर समझाने का प्रयास किया। स्थानीय विधायक Vidyasagar Singh निषाद ने पहल करते हुए SDO को निर्देश दिया। BDO अभिजीत Chaudhary ने घटनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

बताया जाता है कि Halai निवासी Mahavir Das के बेटे 42 वर्षीय Ranjit Das की मौत Saturday को अत्यधिक ठंढ के कारण हो गयी। लोगों ने मुआवजे के लिये प्रखंड प्रशासन को सूचना दिया लेकिन कोई जवाब नही मिला तो लोग शव को सड़क पर रख यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया।

मौके पर जिला पार्षद Rajkeshwar Paswan, Pansas Satyendra Kumar Rai, सांसद सहयोगी Shivkumar, Youth RJD Block President Munna Yadav, Ramanand Rai, माले नेता Ajay Kumar आदि भी मौजूद थे। Sarairanjan, संस: थाना क्षेत्र के सरायरंजन पश्चिमी पंचायत अंतर्गत सिहमा निवासी यदु राम (66) की ठंड लगने से शुक्रवार की शाम मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार उक्त वृ़द्ध स्नान करने के पश्चात अपने कपड़े बदल रहे थे। इस बीच वह बेहोश होकर गिर पड़े। बेहोश वृद्ध को तत्काल एक चिकित्सक से दिखलाया गया, जिन्होंने उन्ह ं मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पंचायत की मुखिया अनीता कुमारी ने तत्काल मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि की योजना राशि प्रदान की।

खानपुर, संस : थाना क्षेत्र के चक्का खानपुर गांव में ठण्ड के कारण श्रवण दास की पत्नी उर्मिला देवी की मौत होने की बात कही जा रही है। उजियारपुर, संस : प्रखंड के निकसपुर पंचायत के वार्ड 1 के निवासी राम पुनीत सदा की मौत शनिवार को अत्यधिक ठंढ की वजह से हो गई। मुखिया दिवेश कुमार ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए उसकी पत्नी को 3000 रुपए नकद दिए।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close