ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

0 103
Above Post Campaign

समस्तीपुर। मुख्य डाकघर के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को शाखा डाकघर खजुरी, असीनचक, मेयारी, बहादुरपुर, बनघारा, बेलामेघ, चकशेखु, हरलाल, चकबहाउददीन, चांदचौर, चकनवादा, ढेपूरा, घटहो, जनकपुर, केवटा, कोनैला, महिसारी, मोख्तियारपुर, मिश्राटोल, मुसापुर, पगडा, बसढिया, परोरिया,टभका, जलालपुर और सोयरा के डाक सेवक हड़ताल पर रहते हुए अपनी मांगों की पूर्ति के लिए धरना दिया। धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष केदार चौधरी ने की। आंदोलन को सफल बनाने में धरनास्थल पर संतोष कुमार, संजय सुमन, विजय कुमार, उदय कुमार, देव कुमार, राजेश रमण, अजय कुमार महतो, महेन्द्र राय, श्रवण कुमार साह, राम प्रवेश झा, प्रमो क मार साह, विनोदानन्द पाठक, रामानन्द दास, ¨रकू कुमारी, विभा चौधरी आदि ग्रामीण डाक सेवक काफी सक्रिय रहे।

विद्यापतिनगर, संस : अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर डाक सेवकों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को आयोजित प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता ¨सघेश्वर प्रसाद शर्मा ने की। मौके पर शंभू प्रसाद ¨सह, भोला महतो, नलिन विलोचन त्रिवेदी, संतोष कुमार ¨सह, सुरेश प्रसाद, रवि शंकर गिरी, राणा राघवेंद्र ¨सह, उपेन्द्र कुमार ¨सह, राजेश कुमार गिरी, शंकर महतो, अशेष कुमार ओझा, रंजीत पासवान, उमाकांत महतो आदि मौजूद रहे।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

विभूतिपुर, संस : उपडाकघर नरहन के सभी ग्रामीण डाक सेवक बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इनके हड़ताल पर रहने के कारण डाक सेवा प्रभावित हुआ है। संयोजक प्रभात कुमार झा ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल पर चले जाने से डाकघरों में काम – काज पूरी तरह से ठप है।

मोहिउद्दीननगर, संस : हड़ताली डाककर्मियों ने मोहिउद्दीननगर, मो. नगर आरएस, बलुआही के परिसर में धरना दिया। आरएस में अध्यक्षता राजीव रंजन ने की। मौके पर लालबाबू चौधरी, चन्द्रभूषण राय, संतलाल महतो, जाफर ईमाम, अवध किशोर ¨सह, फुलेश्वर प्रसाद ¨सह, पुष्पा कुमारी, विमल देवी, मुन्ना कुमार, विमल देवी, राणा उतम ¨सह, संजय पासवान, मुकेश कुमार, आदि ग्रामीण डाक सेवक शामिल हुए।

उजियारपुर, संस : प्रखंड मुख्यालय स्थित उजियारपुर डाकघर पर क्षेत्र के डाककर्मियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। वहीं मौके पर लोहागीर डाकघर के कर्मी एसपी सिन्हा के नेतृत्व में एक सभा भी किया गया। मौके पर रामपुकार सहनी, मदन कुमार झा, विमल कुमारी, चंद्रभूषण ¨सह, रेजी देवी, विनोद कुमार राय, पवन कुमार चौधरी, महताब आलम, मनोज कुमार चौधरी, लक्ष्मी राय, गोपाल मिश्र आदि डाककर्मियों के अलावा माकपा अंचल मंत्री रामाश्रय महतो मौजूद थे।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close